Events and Activities Details |
Lecture on Anti-Ragging
Posted on 24/09/2025
राजकीय महाविद्यालय मंगाली जिसमें प्राचार्या डॉ. सुमन मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रैगिंग की कुप्रथा पर कड़ा प्रहार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रैगिंग ने केवल एक अमानवीय कृत्य है, बल्कि यह शिक्षा के मूल्यों का भी घोर अपमान है।
कॉलेज में आयोजित इस व्याख्यान में बड़ी संख्या में प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं तथा वरिष्ठ विद्यार्थी उपस्थित थे। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति सक्रिय हैं। किसी भी प्रकार की रैगिंग की शिकायत के लिए कॉलेज में 24/7 हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी उपलब्ध है। इसके अलावा यूजीसी की राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1800-180-5522 और www.antiragging.in पर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।
कार्यक्रम का संचालन एंटी रैगिंग समिति के समन्वयक डॉ. विजेता नेहरा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर वैजयंती जाखड़ ने प्रस्तुत किया।
|