Events and Activities Details
Event image

Lecture on Entrepreneurship Opportunities for Youth under Placement Cell


Posted on 24/09/2025

राजकीय महाविद्यालय मंगली हिसार में युवाओं के लिए उद्यमिता के अवसर विषय पर आईटी और उद्यमिता पर सेमिनार आयोजित हिसार (03 सितम्बर 2025 ) राजकीय महाविद्यालय मंगली, हिसार के व्यक्तित्व विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने युवाओं के लिए उद्यमिता के अवसर पर आई. टी. और उद्यमिता विषयों पर सेमिनार आयोजित किये । प्राचार्य डॉ. सुमन मलिक ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और विद्यार्थियों को कहा कि सिखाना वह मूल मंत्र है जिसे कोई भी नहीं छीन सकता। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. विजयंती जाखड़ ने बताया कि आज के सेमिनार उद्यमिता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों में उद्यमिता के आधारभूत भाव को समझने के लिए आयोजित किये गये है। मुख्य वक्ता डॉ. आशीष भट्टाचार्य ने उद्यमिता पखवाड़ा को केंद्र में रखते हुए उद्यमिता की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उद्यमिता के प्रमुख आयामों में नवाचार (नवीनता), जोखिम उठाना, स्वायत्तता (स्वतंत्रता), सक्रियता (पहल करना), प्रतिस्पर्धी आक्रामकता, रणनीतिक अभिविन्यास (दीर्घकालिक दृष्टि), और संसाधनों का नियंत्रण व उपयोग शामिल हैं। ये आयाम किसी व्यक्ति या संगठन को नए अवसरों की पहचान करने, उनका लाभ उठाने और बदलते माहौल के अनुकूल ढलने में मदद करते हैं। डॉ. भट्टाचार्य अपने विचार रखते हुए एक अच्छे उद्यमी के आवश्यक गुणों की चर्चा की और कहा एक सफल उद्यमी बनने के लिए उसके पास पूर्व योजना, तकनीकी ज्ञान, भूमि, पूंजी, लक्ष्य निर्धारण,समय प्रबंधन के साथ साथ जोखिम उठाने की क्षमता एवं सामाजिक व्यवहारिक पूर्ण दक्षता प्रमुख है। अंत में डॉ. विजयंती जाखड़ ने सफल मंच संचालन करते हुए डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का सुंदर उद्धरण प्रस्तुत किया कि "आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बीमारी को मारने की सबसे अच्छी दवा है। यह आपको एक सफल व्यक्ति बनाएगी।" अर्थात् हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा, कड़ी मेहनत करनी होगी । ये दोनों गुण असफलता के नकारात्मक अनुभव के लिए उपचार का काम करते हैं और साथ मिलकर वे सफलता की ओर ले जाते हैं। इस अवसर पर डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. विजेता नेहरा, डॉ. मोनिका एवं विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।