Events and Activities Details |
Talent Search 2025-26
Posted on 24/09/2025
मंगाली कॉलेज में 'प्रतिभा खोज कार्यक्रम 2025' का आयोजन* राजकीय महाविद्यालय मंगाली में दिनांक 16 सितंबर 2025 को 'प्रतिभा खोज कार्यक्रम' का आयोजन किया गया, जिसमें कविता प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का रंगारंग आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन मलिक ने की। प्राचार्या ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के भीतर छुपे हुनर को बाहर निकालने के लिए हमारे कॉलेज का हर प्राध्यापक प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के समन्वयक मैडम ज्योति ने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. मीना रानी, डॉ. शशि बाला, डॉ. गीता गोयल, डॉ. मोनिका, डॉ. संजय कुमार डॉ. मेनका, श्रीमती मीनू, श्रीमती दीपिका व श्रीमती सीमा रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दयानंद आर्य ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री अजय कुमार, डॉ मंजीत सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्यों का योगदान रहा।
|