Events and Activities Details |
Hindi Diwas
Posted on 24/09/2025
महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा 'हिंदी दिवस ' के अवसर पर विद्यार्थियों में हिंदी के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए दिनांक 13. 09. 2025 को "पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता" आयोजित की गई | इसकी अध्यक्षता प्राचार्य महोदया डॉ. सुमन मलिक के द्वारा की गई और उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हिंदी भाषा व साहित्य का अध्ययन करने से नैतिक मूल्यों का विकास सांस्कृतिक समझ और सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता जैसे कई लाभ मिलते हैं | हिंदी विभाग की प्रभारी श्रीमती सीमा ने बताया कि हिंदी विश्व की प्रमुख और सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है | साथ ही उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं | हिंदी दिवस के अंतर्गत आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम ( सोनाक्षी )द्वितीय ( आस्था) तृतीय ( मनु) रहे |इन प्रतिभागियों को उचित पुरस्कृत से सम्मानित किया गया | हिंदी दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ.दयानंद आर्य , डॉ. कमलप्रीत व श्रीमती मीनू भी उपस्थित रहे |
|