Events and Activities Details
Event image

Poster Making and Slogan Competition on International Youth Day by Red Ribbon Club (06/09/2025)


Posted on 09/09/2025

राजकीय महाविद्यालय मगाली में दिनांक 06.09 .2025 को "इंटरनेशनल यूथ डे" के पखवाड़े के तहत "रेड रिबन क्लब "के सौजन्य से महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी डॉ. गीता गोयल के द्वारा किया गया |इसकी अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सुमन मलिक के द्वारा की गई और उन्होंने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ओर इन दोनों प्रतियोगिताओ में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा आस्था ने प्रथम स्थान व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा मोनिका ने द्वितीय स्थान पर व बी ए प्रथम वर्ष का छात्र विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | स्लोगन प्रतियोगिता में बी.ए .- द्वितीय वर्ष की छात्रा दीपिका ने प्रथम स्थान , बी.ए.- द्वितीय की प्रिया ने द्वितीय व बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा ने तृतीय प्राप्त किया | इन दोनों प्रतियोगिताओ में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ.सुदेश रानी, डॉ. मंजीत सिंह व डॉ. मोनिका ने निभाई | रेड रिबन कमेटी के सदस्य के रूप में सीमा उपस्थित रही |