Events and Activities Details
Event image

Lecture on Personality Development under Placement Cell


Posted on 24/09/2025

राजकीय महाविद्यालय, मंगाली में 'जीवन में सफलता के लिए व्यक्तित्व विकास' विषय पर सेमिनार आयोजित हिसार (02 सितम्बर 2025 ) राजकीय महाविद्यालय, मंगाली के व्यक्तित्व विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने जीवन में सफलता के लिए व्यक्तित्व विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन किया । प्राचार्या डॉ सुमन मलिक ने मुख्य वक्ता डॉ सतीश कुमार का स्वागत किया और विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने व्यक्तित्व को विकसित करने का मूल मंत्र दिया। प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ. विजयंती जाखड़ ने बताया कि आज की गोष्ठी का आयोजन विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास को समझने और अपने कैरियर में इसे अन्तर्भूत करने के लिए किया गया है। मुख्य वक्ता डॉ. सतीश कुमार, संयोजक, व्यक्तित्व विकास एवं प्लेसमेंट सेल, गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार ने अपने संबोधन में व्यक्तित्व 'विकास के मूल सिद्धांत' और 'जीवन में सफलता के लिए व्यक्तित्व विकास' विषय पर छात्रों को जानकारी प्रदान की। डॉ. सतीश कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि व्यक्तित्व विकास व्यक्ति को उपलब्धि की ओर प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। एक अच्छा नेतृत्व अपने समूह को सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक तरीके से प्रेरित करता है। यह गुण एक लक्ष्य-उन्मुख गुण है जो व्यक्ति को अपनी महत्वाकांक्षाओं को प्राप्त करने में मदद करता है। यह उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में जोख़िम लेकर व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. विजयंती जाखड़ ने सफल मंच संचालन करते हुए डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम का सुंदर उद्धरण प्रस्तुत किया कि "यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूर्य की तरह जलें" । हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. विजेता नेहरा, डॉ. मोनिका सहित कई स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।