Health Committee and Distress Cell:

1.Dr. Mohinder Singh (Convenor)
2. Dr. Dayanand Arya
3. Ajay Kumar


स्वास्थ्य-कार्यक्रम 

1. कोविड वैक्सीनेशन कैंप - दिनांक 24.01.2022 व 12.05.2022 को महाविद्यालय में दो कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। इसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा स्टॉफ सदस्यों को कोविड महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया और 98 विद्यार्थियों तथा 03 स्टॉफ सदस्यों को कोविड से बचाव के टीके लगवाए गए।
2. दिनांक : 12.08.2024 को "राष्ट्रीय कृमि दिवस" के उपलक्ष्य में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, मंगाली (हिसार) की ए.एन.एम. श्रीमती सुनीला द्वारा महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को "एलबेंडाजोल" टैबलेट्स का वितरण किया गया।
3. दिनांक : 14.09.2024 को सिविल अस्पताल, हिसार की साइकेट्रिस्ट डॉ. शालू ढांडा के "How to Overcome Suicide Tendency" विषय पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को एक व्याख्यान दिया।
4. दिनांक : 18.09.2025 को "De-Worming Day" के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरोज बिश्नोई द्वारा "Types of Worms, Prevention & Cure and Balanced Diet" विषय पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एक व्याख्यान दिया गया।